अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 नवंबर 2010

अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा .

बिहार विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया।

छठे चरण में पांच जिलों की 26 सीटों के लिए मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इधर, अंतिम चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में होने वाले चुनाव के छठे चरण में 26 सीटों के लिए 426 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं, जिनमें 43 महिला प्रत्याशी हैं। अंतिम चरण वाले निर्वाचन क्षेत्रों में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने 16 और उसकी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 22, राजद की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चार तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने जहां महासचिव राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर को चुनाव मैदान में उतारा, वहीं जद (यु) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने चुनाव प्रचार किया। भाजपा की ओर से शाहनवाज हुसैन, सी$ पी$ ठाकुर, सुशील मोदी, शत्रुƒन सिन्हा समेत कई दिग्गजों ने वोट मांगे।

राजद की ओर से लालू प्रसाद, उनके पुत्र तेजस्वी और लोजपा की ओर से रामविलास पासवान ने चुनाव प्रचार किया। छठे चरण में जिन 26 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है, वे जिले हैं बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद और रोहतास। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि औरंगाबाद और गया जिले के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा, वहीं अन्य जिलों के 90 से 95 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल के चार हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे। नीलमणि ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर झारखण्ड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। छठे चरण के मतदान में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होने वाला है, उनमें विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, राजद के प्रवक्ता इलियास हुसैन, मंत्री अवधेश नारायण सिंह और छेदी पासवान के अलावा ददन पहलवान प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि पांच चरणों में विधानसभा की अब तक 217 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। राज्य की 243 सीटों के लिए छह चरणों में 21, 24 और 28 अक्टूबर तथा 1 और 9 नवंबर को मतदान हुआ। सभी सीटों के लिए मतगणना 24 नवंबर को होगी।

1 टिप्पणी:

adbiichaupaal ने कहा…

देखिये २५ -२६ नंबर का सूरज किसे हंसाता है किसे रुलाता है