बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के 35 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
मतदान के इस पाचवें चरण में जो 35 सीटें हैं उनमें पटना जिले की चार, भोजपुर जिले की सात, जहानाबाद जिले की तीन, अरवल और शेखपुरा की दो-दो, गया और नवादा की पांच-पांच तथा नालंदा की सात सीटें शामिल हैं। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी अरवल और गया (शहर) विधानसभा क्षेत्र में हैं तो सबसे कम आठ प्रत्याशी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र भाग्य आजमा रहे हैं।
पांचवें चरण में 12 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 35 में से 14 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों हिलसा, बेलागंज और वजीरगंज में चार बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदाता मत डाल सकेंगे। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने मंगलवार को बताया कि मतदान के दौरान उन क्षेत्रों में जमीन ही नहीं आसमान पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड ओर उत्तर प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षत्रों के मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है जबकि शेष मतदान केन्द्रों पर भी सषस्त्र बल के जवान हैं। उन्होंने कहा कि विशेष कार्रवाई बल (एसटीएफ) के विशेष कमांडो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हवाई गश्त से चुनाव के समय निगरानी कर रहे हैं। इस चरण में कुल 81,26,072 मतदाता 44 महिलाओं समेत 490 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए 9,143 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चार चरणों में अब तक विधानसभा की 182 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। राज्य के 243 सीटों के लिए छह चरणों में 21, 24 और 28 अक्टूबर तथा एक, नौ और 20 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित की गई है। सभी सीटों के लिए मतगणना 24 नवंबर को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें