आईआईटी मद्रास के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक प्लेसमेंट सीजन के दौरान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने संस्थान के छात्रों को 38 लाख रुपए सालाना पैकेज ऑफर किया है।
आईआईटी मद्रास में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन चल रहा है जिसमें कंपनिया उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं। आईआईटी मद्रास ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट एडवाइजर एन रमेश बाबू के मुताबिक सबसे ज्यादा पैकेज फेसबुक ने ऑफर किया है। फेसबुक छात्रों को 85 हजार डॉलर (लगभग 38 लाख रुपए) तक के सालाना पैकेज पर नौकरी के प्रस्ताव दे रही है।
रमेश बाबू ने बताया कि हर साल एक दिसंबर से आईआईटी मद्रास में चयन प्रक्रिया शुरु होती है और इस साल भी यह एक दिंसबर को शुरु हो गई है। हर साल छात्र प्लेसमेंट का बेसब्री से इंतेजार करते हैं। इस साल अब तक 260 कंपनिया प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। संस्थान को उम्मीद है कि 300 से ज्यादा कंपनिया छात्रों को नौकरी देने पहुंचेंगी।
चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए रमेश बाबू ने कहा कि अंतिम साक्षात्कार बाद में किए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर फेसबुक इंट्रव्यू के सभी राउंड पूरे करने के बाद स्काइप पर छात्रों का अमेरिका से वीडियो इंट्रव्यू करेगी जिसके बाद छात्रों को लगभग 85 हजार डॉलर तक के पैकेज ऑफर किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें