भारत ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

भारत ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया !

  कप्तान गौतम गंभीर की 138रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यू जीलैंड को आठ विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  


न्यू जीलैंड की ओर से दिए गए 259 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को भारत ने 43 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की जीत में विराट कोहली की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने 64 रनों की ठोस पारी खेली।

259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाजों गंभीर और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा। 18वें ओवर में न्यू जीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी की एक गेंद को वह पढ़ पाने में असफल रहे और बोल्ड हो गए। विजय ने 58 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली।

विजय के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने इस मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 73 गेंदों पर 64 रनों की उपयोगी पारी खेली। एंडी मैके की गेंद पर रॉस टेलर के हाथों लपके जाने से पहले वह कप्तान गंभीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे। वह 37वें में 205 रनों के कुल योग पर आउट हुए।

इसके बाद गंभीर ने युवराज सिंह के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की। गंभीर 116 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 138 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि युवराज ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों पर 16 रनों की नाबाद पारी खेली। गंभीर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच 'के पुरस्कार से नवाजा गया।

इससे पहले, खराब शुरुआत से उबरने वाली कीवी टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल (70), स्कॉट स्टायरिश (59) और कप्तान डेनियल विटोरी (31) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक आठ विकेट के नुकसान पर 258रन बनाए। तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीशांत ने भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए और न्यू जीलैंड की बल्लेबाजी ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई।

गुपटिल ने 102 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि स्टायरिश ने अपनी 56 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। गुपटिल और स्टायरिश ने चौथे विकेट के लिए सर्वाधिक 64 रन जोड़े।

इसके अलावा स्टायरिश और विटोरी ने पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई थी। चोट से उबरकर वापसी करने वाले विटोरी ने कप्तान के तौर पर उपयोगी योगदान देते हुए 32 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 31 रन जोड़े।

केन विलियमसन ने 29 रन जोड़े। विलियमसन और गुपटिल ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर अपनी टीम को संकट से निकालने का काम किया था।

अंतिम समय में विकेटकीपर बल्लेबाज गारेथ हॉपकिंस (नाबाद 11), हरफनमौला नाथन मैक्कुलम (12) और के. मिल्स (13) ने तेजी से रन बटोरे।

भारत की ओर से शांताकुमारन श्रीशांत ने 47 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन अंतिम समय में वह कीवी बल्लेबाजों को तेजी से रन बटोरने से नहीं रोक पाए। मुनाफ पटेल, आर. अश्विन और यूसुफ पठान को एक-एक सफलता मिली।

इस मैदान पर दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत थी। भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम पर 40 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी।

जयपुर का मैदान एक बार फिर भारत के लिए भाग्यशाली रहा। यहां खेले गए पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली थी और तीसरे में भी उसने जीत का सिलसिला बरकरार रखा। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। इनमें से सात में उसकी जीत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: