भारत के प्रति चीन असंवेदनशील :- निरुपमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 दिसंबर 2010

भारत के प्रति चीन असंवेदनशील :- निरुपमा

भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने भारत-चीन संबंधों के कुछ पहलुओं पर चिंता जताई है. चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ दिसंबर में भारत यात्रा पर आ रहे हैं. विदेश सचिव ने चीन से आग्रह किया है कि वो भारत से जुड़े कुछ मुद्दों पर ज़्यादा संवेदनशीलता दिखाए. इसमें चीन-पाकिस्तान संबंध और नदियों पर बाँध बनाने का मसला शामिल है.

उन्होंने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चीनी मौजूदगी और जम्मू कशमीर के नागरिकों को स्टेप्ल वाला वीज़ा दिए जाने पर भी चिंता जताई. वे दिल्ली में भारत-चीन रिश्तों पर एक सेमिनार में बोल रही थीं. निरुपमा राव ने चीन से आग्रह किया कि वो भारतीय कंपनियों के लिए चीन में बेहतर पहुँच बनाए ताकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक असंतुलन कम हो सके.

विदेश सचिव ने कहा, "दोनों देश आपसी विश्वास बहाली के लिए कुछ क़दम उठा रहे हैं ताकि सीमा विवाद से निपटा जा सके. भारत गंभीरता से कोशिश कर रहा है कि ऐसे नतीजे पर पहुँचा जा सके जो दोनों पक्षों को मंज़ूर हो और निष्पक्ष हो." निरुपमा राव का कहना था कि अगर चीन भारत की संप्रभुता से जुड़े मुद्दों पर ज़्यादा संवेदनशीलता दिखाता है तो भारत-चीन संबंध और आगे बढ़ेंगे.

1962 के बाद से भारत-चीन संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. दोनों बड़ी उभरती वैश्विक शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी लगातार बढ़ी है.

कोई टिप्पणी नहीं: