दक्षिण कोरिया की मिलिट्री ने सोमवार से पूरे देश में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। दक्षिण कोरिया में हो रहे ये सैन्य अभ्यास देश के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी तटीय इलाकों में हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के एक द्वीप पर जमकर गोले बरसाए थे जिसमें चार लोग मारे गए थे। इस बीच, अमरीका ने चीन से अपील की है कि वह उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने की कोशिश करे।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चीनी समकक्ष हू जिंताओं से रविवार देर रात फोन पर बात की और कहा कि चीन को उत्तर कोरिया के समक्ष साफ कर देना चाहिए कि वह उकसाने वाली गतिविधियों पर लगाम कसे।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में ओबामा ने कहा कि चीन को अमरीका और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए और उत्तर कोरिया को यह कड़ा संदेश देना चाहिए कि उसकी उकसाने वाली गतिविधियां अस्वीकार्य हैं। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री किम सुंग ह्वान और जापान के सीजी मेहारा से मुलाकात करेंगी।
ज्ञात हो दक्षिण कोरिया ने कहा था कि अगर उत्तरी कोरिया फिर उसके नागरिकों पर हमले करेगा, तो वह जवाबी कार्रवाई स्वरूप हवाई हमले करेगा। वहीं, उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास न करे अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
सोमवार, 6 दिसंबर 2010
दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास शुरू.
Tags
# विदेश
Share This
About Kusum Thakur
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें