बेहद गोपनीय दस्तावेज लीक कर पूरी दुनिया में सनसनी फैलाने और अमेरिका की नींद हराम करने वाले विकिलीक्स के संस्थापक और प्रधान संपादक जूलियन पॉल असांजे ब्रिटिश पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकते हैं। असांजे के वकील ने इस बात की पुष्टि कि उन्हें गिरफ्तारी का वारंट मिला है। ब्रिटिश पुलिस असांजे से पूछताछ कर सकती है।
असांजे के वकील ने यह भी कहा कि हम ब्रिटिश पुलिस से मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि असांजे पर स्वीडन में रेप, यौन उत्पीड़न और दूसरी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। असांजे के वकील ने कहा कि हम स्वीडन में प्रत्यार्पण के खिलाफ लड़ेंगे। हमें डर है कि उन्हें वहां से अमेरिका को सौंपा जा सकता है।
असांजे की वेबसाइट ने 2,50,000 गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज लीक किए थे। तब से अमेरिका असांजे के पीछे पड़ा हुआ है। अमेरिका की विदेश मंत्री ने असांजे की इस हरकत को दुनिया पर हमला तक करार दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें