जदयू के वरिष्ठ नेता व विधायक उदय नारायण चौधरी 15 वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने 14 वीं विधानसभा में भी यह जिम्मेदारी संभाली थी। विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को 211 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। यह सिलसिला अगले दो दिन तक चलेगा। मंत्रियों में सबसे पहले विजय कुमार चौधरी ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने सबको शपथ दिलाई।
दो दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख घोषित है। मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बतौर उम्मीदवार चौधरी का नाम लिया। वह जदयू के टिकट पर इमामगंज से जीते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष मसले पर सरकार का रवैया लचीला रहेगा।' उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार अब्दुल बारी सिद्दीकी को नेता प्रतिपक्ष कुबूल करेगी? मुख्यमंत्री का कहना था-'यह विधानसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकार का मामला है। लेकिन सरकार का रुख लचीला रहेगा।' विदित हो कि बिहार में विपक्ष के किसी दल के कुल सदस्य संख्या के दस प्रतिशत विधायक न होने की वजह से नेता, प्रतिपक्ष का पद स्पीकर की इच्छा पर ही निर्भर होगा।
विधायकों ने हिंदी के अलावा मैथिली व उर्दू में भी शपथ ली। दिलीप वर्मा भोजपुरी में शपथ लेने लगे, तो प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोक दिया। शपथ लेने वालों में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शहरी विकास मंत्री प्रेम कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान सहित दर्जन भर से से ज्यादा मंत्रियों और राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शपथ ग्रहण की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें