कोच्चि के आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 दिसंबर 2010

कोच्चि के आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़.

आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम कोच्चि को आईपीएल के अगले सत्र में खेलने की इजाजत मिल गई है. इसके साथ ही कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया. कोच्चि की टीम ने शेयरधारकों का विवाद सुलझा लिया है.


भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को हुई अहम बैठक में कोच्चि को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति दी. आईपीएल प्रशासन ने पिछले हफ्ते कोच्चि की टीम को तीसरी बार मामला सुलझाने का अल्टीमेटम दिया था.

बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान जारी कर कहा, "आज की बैठक के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कोच्चि ने बीसीसीआई के नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया है. इसके साथ ही फैसला किया गया है कि कोच्चि क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड 2011 और इसके बाद की आईपीएल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा."


कोच्चि को आईपीएल 4 में खेलने की इजाजत देने का फैसला बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल की दो दूसरी टीमों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन पंजाब को आईपीएल से निलंबित कर दिया है.

आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम बनने के सात महीने के अंदर ही इस बात का खतरा गहरा गया था कि कोच्चि को टूर्नामेंट से निकाल बाहर किया जाएगा. लेकिन मालिकों ने आखिरी वक्त में जोर लगा कर विवाद को सुलझा लिया. सुलह से पहले एक बार कोच्चि के मालिकों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिख कर कहा था कि वे आईपीएल से हटना चाहते हैं. कोच्चि टीम को इसी साल 1533.33 करोड़ रुपये में खरीदा गया.

बीसीसीआई ने 10 अक्तूबर को आईपीएल 1 की विजेता राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन पंजाब को कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े विवाद की वजह से आईपीएल से निलंबित कर दिया. इसके बाद कोच्चि को नोटिस जारी कर एक महीने का समय दिया गया कि वह अपने मामले को हल कर ले.

कोच्चि में एंकर अर्थ, परीनी डेवलपर्स, रोजी ब्लू और फिल्म वेव के 74 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि बाकी के 26 प्रतिशत शेयर गायकवाड़ परिवार के पास है. शेयर शैलेन्द्र गायकवाड़, उनके भाई रवि गायकवाड़ और उनके मां बाप के नाम है, जो रेंदूवू स्पोर्ट्स के जरिए कंपनी में लगा है. इसी 26 प्रतिशत सेयर पर विवाद था क्योंकि दूसरे निवेशक गायकवाड़ परिवार को खुला हाथ नहीं देना चाहते थे.

गायकवाड़ परिवार ने आखिरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़ दिया और इसके साथ ही कोच्चि का संकट खत्म हो गया. अगले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खत्म होने के छह दिन बाद से ही आठ अप्रैल को भारत में आईपीएल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं: