आईटीसी ने किया सिगरेट उत्पादन बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

आईटीसी ने किया सिगरेट उत्पादन बंद

सिगरेट बनाने वाली जानी मानी कंपनी ‘आईटीसी’ ने अपने सभी पांच प्लांट्स में सिगरेट का निर्माण बंद कर दिया है। आईटीसी के अलावा ‘फोर स्क्वायर’ और ‘कैवेंडर्स’ जैसे ब्रांड के सिगरेट बेंचने वाली कंपनी ‘गॉड-फ्रे फिलिप’ ने भी सिगरेट का उत्पादन फिलहाल बंद कर दिया है। इन सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के अलावा बीड़ी बनाने वाली कई कंपनियों ने भी उत्पादन बंद कर दिया है। इनका कहना है कि सरकार ने बीड़ी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर चेतावनी के तौर पर जो चित्र लगाने का निर्देश दिया था उसे लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

सरकार ने सिगरेट-बीड़ी और दूसरे तंबाकु उत्पाद बनाने के वाली कंपनियों को पैकेट पर कुछ खास किस्म के चित्र छापने का निर्देश दिया था। इस तरह के दो चित्र ‘ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स’ ने मिलकर तय भी कर लिया था और इन चित्रों को तंबाकु उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के पास भेज भी दिया गया था। इन चित्रों को 1 दिसंबर के बाद से जारी होने वाले पैकेट्स पर लगाना था, जिसकी तैयारी कंपनियों ने कर ली थी। लेकिन इसी साल मई महीने में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पैकेट्स के उपर अलग तरह का चित्र छापने का निर्देश आया था। कंपनियों का कहना है कि इसी के चलते भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

इनका कहना है कि उन्हे समझ नहीं आ रहा है कि ‘ग्रुप ऑफ मिस्टर्स’ द्वारा तय किए गए चित्रों को छापा जाए या फिर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए चित्र को। इसी भ्रम की स्थिति के बीच इन कंपनियों ने 1 दिसंबर यानी बुधवार से ही अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया है। सिगरेट का प्रोडक्शन बंद होने के चलते सरकारी खजाने को रोजाना 100 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। क्योंकि सिगरेट कंपनियों से बतौर एक्साइज ड्यूटी सरकारी खजाने में रोजाना इतनी रकम आ जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: