टू जी घोटाला, सी वी सी जाँच से बाहर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 दिसंबर 2010

टू जी घोटाला, सी वी सी जाँच से बाहर.

केंद्र सरकार ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की निगरानी से केंद्रीय सर्तकता आयुक्त पी. जे. थॉमस किसी तरह जुड़े नहीं रहेंगे। महाधिवक्ता गोपाल सुब्रह्मण्यम ने न्यायाधीश जी. एस. सिंघवी और ए. के. गांगुली की खंडपीठ के समक्ष यह बात कही।

साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले से जुड़ी नीरा राडिया से हुई बातचीत का मूल टेप सील बंद लिफाफे में अदालत के पास जमा कराए। राडिया देश के व्यापारिक घराने के लिए लॉबिंग का काम करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: