मुशर्रफ को भारत में प्रवेश नहीं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 दिसंबर 2010

मुशर्रफ को भारत में प्रवेश नहीं.

भारत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को वीजा देने से इनकार कर दिया है. मुशर्रफ ने हाल ही में कहा कि भारत बलूचिस्तान में गड़बड़ी फैलाता है. मुशर्रफ एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत जाना चाहते थे.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी शासक के भारत दौरे को लेकर गृह मंत्रालय की आपत्तियों के बाद वीजा न देने का फैसला किया गया. मुशर्रफ ने हाल ही में भारत विरोधी बयान दिए. भारत मौजूदा पाकिस्तान की सरकार में भारत विरोधी रवैया रखने वाले लोगों को भी अपने यहां नहीं आने देना चाहता है.

मुशर्रफ के कुछ समर्थकों ने भी इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन किया. सूत्रों का कहना है कि मुशर्रफ और उनके ये समर्थक नई दिल्ली और तीन अन्य शहरों का दौरा करना चाहते थे. मुशर्रफ को यंग प्रेसीडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से कराए जा रहे सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया. यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिससे कई बड़े उद्योगपति जुड़े हैं. यह सेमिनार नई दिल्ली में शुक्रवार को होना है. पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति को भी इस सेमिनार में हिस्सा लेना था.

मुशर्रफ फिलहाल ब्रिटेन में निर्वासन की जिंदगी बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गड़बड़ियां फैलाने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने इस बारे में पाकिस्तान सरकार के पास पुख्ता सबूत होने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और भारत की भूमिका के चलते बलूचिस्तान में परेशानियां पैदा हो रही हैं. मुशर्रफ को 1999 के करगिल यु्द्ध का भी रचियता माना जाता है. बाद में उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध के चलते भारत को कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए मजबूर होना पड़ा.


कोई टिप्पणी नहीं: