लवासा मामले में ३१ दिसम्बर तक फैसला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

लवासा मामले में ३१ दिसम्बर तक फैसला.

बॉम्बे हाईकोर्ट में लवासा मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी। सोमवार को हाईकोर्ट ने लवासा मामले की सुनवाई मंगलवार तक टाल दी थी। लवासा कॉरपोरेशन ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस और निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। 

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने 25 नवंबर को हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की सहायक इकाई लवासा कॉरपोरेशन को पर्यावरण और वन संरक्षण संबंधी कानून के उल्लंघन के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
उसका आरोप है कि लवासा ने पर्यावरण संबंधी मंजूरी लिए बिना पांच हजार हेक्टर क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू किया है।

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने लवासा को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था और आगे के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। लवासा कापरेरेशन ने मंत्रालय के नोटिस को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी। उसका आरोप है कि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मालूम हो कि लावासा कॉरपोरेशन लिमिटेड पुणे में एक पहाड़ी पर टाउनशिप का निर्माण कर रही है।
पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि लवासा मामले की जांच करके 31 दिसंबर तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: