विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने शुक्रवार को अब्दुल बारी सिद्दीकी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन नेता के रूप में मान्यता देने की बात कही। नेता विरोधी दल को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बारे में सत्ता पक्ष का रूख लचीला रहेगा। विपक्ष ने श्री सिद्दीकी के पद को अपना हक करार दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने रामेश्वर पासवान, अमरेंद्र प्रताप सिंह, ललित यादव तथा गुड्डी देवी को अध्याशी सदस्य मनोनीत किया है। इसी तरह कार्यमंत्रणा समिति में अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, नंदकिशोर यादव , अब्दुल बारी सिद्दीकी तथा श्रवण कुमार रहेंगे। सदन में जगबंधु अधिकारी, हरिकिशोर प्रसाद, रामनरेश राम, थामस हांसदा, जगदीश नारायण सिंह, संजय सिंह, कृष्णा देवी तथा रामदास राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें