ग्रामीण शिक्षा के लिए महादानी बने प्रेमजी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

ग्रामीण शिक्षा के लिए महादानी बने प्रेमजी.

भारत के प्रमुख आईटी उद्योगपति अजीम प्रेमजी गांवों में शिक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए 88 अरब रुपये का दान करेंगे. यह भारत के इतिहास में सबसे बड़ा दान है.


भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के प्रमुख अजीम प्रेमजी ने कहा है कि वे कंपनी के 88.4 अरब रुपये मूल्य के सवा 21 करोड़ शेयर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को ट्रांसफर कर देंगे. यह न्यास प्रेमजी के नियंत्रण में होगी और इन शेयरों के मताधिकार का प्रयोग भी वही करेंगे.

पिछले दशकों में भारत के तेज आर्थिक विकास ने नए धनाढ्य पैदा किए हैं. आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार देश में इस समय 69 अरबपति हैं लेकिन दान देने के मामले में उनकी कंजूसी की आलोचना की जाती रही है.

प्रेमजी ने एक बयान में कहा, "हम मानते हैं कि अच्छी शिक्षा न्यायोचित, समतामूलक, मानवीय और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है. हम भारत में शिक्षा के विकास में और उसके साथ बेहतर समाज के निर्माण में अहम योगदान देना चाहते हैं."

फोर्ब्स के अनुसार प्रेमजी 17 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ भारत के तीसरे और दुनिया के 28वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. सितंबर में माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स और निवेशक वारेन बफेट ने अत्यंत धनी व्यक्तियों को परोपकार के लिए दान देने को मनाने के लिए चीन का दौरा किया था. अमेरिकी अरबपतियों ने कहा है कि वे अगले साल भारत में इस तरह की गोष्ठी का आयोजन करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: