बिहार चुनाव परिणामों से परेशान नहीं :- राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

बिहार चुनाव परिणामों से परेशान नहीं :- राहुल

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी शिकस्त के बावजूद पार्टी महासचिव राहुल गाँधी ने कहा कि वह चुनाव परिणामों से परेशान नहीं हैं।

संसद भवन के बाहर संवाददाताओं द्वारा किए गए सवालों के जवाब में राहुल गाँधी ने केवल इतना कहा कि नहीं, मैं बिहार चुनाव को लेकर परेशान नहीं हूँ।

हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वह पिछली बार की नौ सीटों के मुकाबले केवल चार पर सिमट कर रह गई है।

राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि बिहार में राहुल गाँधी और उनकी माँ तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी का जादू नहीं चल पाया।

कांग्रेस ने बिहार में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और राहुल तथा सोनिया गाँधी ने करीब 22 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: