मनोज तिवारी के बाहर होने से लोग भड़के. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 दिसंबर 2010

मनोज तिवारी के बाहर होने से लोग भड़के.

बिग बॉस के लिए अब मनोज तिवारी को घर से बाहर करना महंगा पड़ने वाला है। क्योंकि बिहार समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के भोजपुरी बोलने वाले लोग रिएलिटी शो के आयोजनकर्ता चैनल कलर्स से खासे खफा हो गए हैं। बिहार की राजधानी पटना से बिगा बॉस के प्रतिनिधि सलमान खान का पुलतला फूंकने की खबरें आईं हैं। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लोगों की केबल वालों के साथ मार-पीट करने की खबरें हैं कि केबलवाले कलर्स का प्रसारण बंद करें।

बिहार के एक छोटे से गांव अटरवालिया में जन्मे मनोज तिवारी भोजपुरी गायकी को भारत के वैश्विक परिदृश्य में पहचान दिलाने वाले अग्रणी भोजपुरी गायक हैं। बिग बॉस से मनोज तिवारी को अश्मित पटेल के मुकाबले कम वोट मिलने का कारण देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे पहले मनोज अश्मित को काफी गाली-गलौच कर चुके हैं। इस घटना को उन्हे बाहर का रास्ता दिखाये जाने का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

बिग बॉस में मनोज तिवारी की श्वेता तिवारी से गहरी छनती थी। अश्मित पटेल बॉलीवुड के एक फ्लॉप एक्टर हैं। अश्मित की श्वेता से अच्छी दोस्ती है जबकि मनोज से उनकी हमेशा ठनी रहती थी। इस बार अश्मित ने मनोज से बदला लेने के लिए बढ़िया योजना बनाई। उन्होने श्वेता और मनोज दोनों से एक-दूसरे के बारे में खूब उल्टी-सीधी बातें कहीं और दोनों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काया।

वहीँ तिवारी इस बात से काफी खफा हैं और इस टिप्पणी पर बोले कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके लिए कोई उन पर इतनी घिनौना बोल बोले। मनोज को लगता है कि सलमान अपनी टिप्पणी में उनके प्रति काफी पक्षपाती हो गए थे। तिवारी का खयाल है कि मेरा नामिनेशन आम नहीं था यह बॉलीवुड बनाम भोजपुरी था जिसमें आखिरकार उन लोगों ने बॉलीवुड को चुना।

कोई टिप्पणी नहीं: