प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी के बीच सोमवार को हैदराबाद में हुई शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों में भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड और अरेवा के बीच महाराष्ट्र के जैतापुर में दो यूरोपीय दबावयुक्त रिऐक्टर परमाणु संयंत्रों को स्थापित करने सम्बंधी समझौता शामिल है।
दोनों देशों में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों और असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग की अनुमति के लिए गोपनीयता सम्बंधी समझौते पर भी दस्तखत किए गए। पृथ्वी विज्ञान और जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रांस के 'सेंटर नैशनल दात्यूद स्पेसियाल' के बीच भी समझौता हुआ। फिल्म सह-निर्माण के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौते पर दस्तखत किए गए। इन सभी समझौतों पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री और सार्कोजी की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए।
सार्कोजी, पत्नी कार्ला ब्रूनी और एक विशाल शिष्टमंडल के साथ भारत की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे और। रविवार को आगरा का दौरा करने के बाद वह कल ही दिल्ली पहुंचे थे जहां उनके सम्मान में प्रधानमंत्री ने रात्रिभोज का आयोजन किया था।
सोमवार, 6 दिसंबर 2010
भारत फ्रांस के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर .
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें