रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप के साथ तीन वर्ष के लिए 210 करोड़ रुपये का करार करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मशहूर उद्योगपति विजय माल्या की कम्पनी यूबी ग्रुप के संग जुड़ने के साथ ही विश्व का सबसे महंगा क्रिकेट ब्रांड बन गए हैं।धोनी बने सबसे महंगे क्रिकेटर
धोनी ने माल्या के यूबी ग्रुप के साथ तीन वर्ष के लिए 26 करोड़ रुपये का करार किया है। वह शराब बनाने वाली इस जगत प्रसिद्ध कम्पनी के मैक्डॉवेल सोडा के साथ-साथ माल्या के पूरे ग्रुप का प्रचार करेंगे।
यह अजीब संयोग है कि जिस विजय माल्या ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी टीम-बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से धोनी को दूर रखा, उन्होंने ही अब धोनी के साथ एक ऐसा करार किया है, जिसने धोनी को विश्व का सबसे महंगा क्रिकेटर बना दिया है।
धोनी ने इस करार के बाद बीते 15 वर्षो से भारतीय विज्ञापन जगत पर राज करते आ रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, धोनी ब्रांड मूल्य के मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बराबरी पर आ गए हैं लेकिन एक अन्य स्टार खान-आमिर खान की बराबरी करने में उन्हें अभी थोड़ा वक्त लगेगा।
आमिर ने हाल ही में मध्यपूर्व की एक टेलीकॉम कम्पनी एतिसलात के साथ 30 करोड़ रुपये का विज्ञापन सम्बंधी करार किया है। आने वाले दिनों में धोनी ब्रांड मूल्य के मामले में आमिर को पीछे छोड़े या न छोड़ें लेकिन यूबी ग्रुप के साथ हुए इस करार ने उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट खिलाड़ी बना दिया है।
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
धोनी बने सबसे महंगे क्रिकेटर.
Tags
# देश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें