
इस बिल के तहत आपसी सहमति से किए जाने वाले नॉन-पेनेट्रेटिव सेक्स के लिए उम्र सीमा में ग्रेडेशन लागू किए जाने का भी प्रावधान है। इसमें कहा गया है कि 12 से 14 साल के आयु वर्ग के मामले में सेक्स करने वाले बच्चों की उम्र में कम से कम दो साल का अंतराल होना चाहिए, जबकि 14 से 16 साल के आयु वर्ग के मामले में तीन साल का अंतर होना चाहिए। गौरतलब है कि अमरीका में आपसी सहमति से सेक्स की उम्र 16 और 18 साल है। वहीं, ब्रिटेन में 16 साल और स्पेन में 13 साल के बच्चों को आपसी सहमति से सेक्स करने की कानूनन इजाजत मिली हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बिल का मसौदा राज्य सरकारों को भेजे जाने की पुष्टि की है। लेकिन जब कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को इस बिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि "12 साल के उम्र सेक्स की इजाजत देने के लिए उपयुक्त नहीं है।"
1 टिप्पणी:
बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - ठन-ठन गोपाल - क्या हमारे सांसद इतने गरीब हैं - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा
एक टिप्पणी भेजें