
भोजपुरी सिनेमा जगत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बिहार सरकार ने 22 मार्च से बिहार दिवस के अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ भोजपुरी फिल्म महोत्सव को भी आयोजित करने का निर्णय किया है।
बिहार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव राजेश भूषण ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि 22 से 24 मार्च तक तीन दिवसीय भोजपुरी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें सात फिल्मों का प्रदर्शन होगा। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों के साथ यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बिहार की अस्मिता, पहचान और गौरव को बढ़ावा देना है।
राजेश भूषण ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक एक अन्य तीन दिवसीय कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक वृत्तचित्रों का प्रदर्शन होगा जिसका उद्देश्य बिहार थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन है। इसमें उदीयमान फिल्म निर्माताओं की फिल्मों को मंच प्रदान किया जाएगा। दर्शकों के लिए इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क होगा। फिल्मों के नाम बाद में सार्वजनिक किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें