
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पंचायत चुनाव को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बहरामपुर में मुखिया पद के उम्मीदवार मानिकचंद्र राय अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए निकले थे।
उसी दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए। मृतकों की पहचान योगेन्द्र राय, दिलीप राय तथा मदन दास के रूप में की हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे पंचायत चुनाव से जो़डकर देख रही है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ मोहन जैन ने शनिवार को बताया कि इस गोलीबारी में घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज कराई गई है तथा पुलिस छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें