
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मुखिया पद के एक प्रत्याशी का शव उनके घर के नजदीक एक पेड़ से लटका पाया गया।
ताजपुर थाना इनचार्ज सुबोध कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद बघौनी पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार राजेन्द्र महतो की लाश को पुलिस ने उनके घर से थोड़ी दूर एक पेड़ से लटका हुआ पाया। महतो की गर्दन में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में एफाईआर दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह जांच के बाद ही पता चलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में 10 चरणों में चल रहे पंचायत चुनाव के तहत 9 अप्रैल को बघौनी पंचायत में मतदान होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें