जाली प्रमाणपत्र की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए सरकार संसद में विधेयक पेश करेगी. दिल्ली विश्वविद्यालय में जाली प्रमाणपत्र गिरोह पर चिंता जताते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि सरकार आगामी मानसून सत्र में जाली प्रमाणपत्र की समस्या से निपटने के लिए नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी बिल 2011 संसद में पेश करेगी.
सिब्बल ने कहा, ''मैं (जाली प्रमाणपत्र के मुद्दे पर) चिंतित हूँ. हमने विधेयक तैयार किया है. विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट डिमैट फॉर्मैट में होंगे ताकि कोई भी जाली प्रमाणपत्र तैयार करने में सक्षम नहीं होगा. हम इसे संसद के मॉनसून सत्र में पेश करेंगे.''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें