फ्रांस में भारत के राजदूत रंजन मथाई अगले विदेश सचिव होंगे और निरुपमा राव की जगह लेंगे। 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी एक अगस्त से पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल दो साल का होगा।
पूना विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर करने के बाद मथाई 1974 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। उन्होंने वियना, कोलंबो, वाशिंगटन, तेहरान और ब्रसेल्स में भारतीय दूतावासों में जिम्मेदारियां संभाली। जनवरी 1995 से लेकर फरवरी 1998 तक विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे और बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार एवं मालदीव से भारत के संबंधों को देखने वाले विभाग के प्रमुख बने। फरवरी 1998 से ले कर जून 2001 तक इस्राइल में भारत के राजदूत रहे, जबकि अगस्त 2001 से ले कर जुलाई 2005 तक कतर में राजदूत रहे। उन्होंने अगस्त 2005 से जनवरी 2007 तक लंदन में भारत के उप उच्चायुक्त की जिम्मेदारी निभाई। निरुपमा राव 31 जुलाई को अवकाश ग्रहण कर रही हैं और उन्हें अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें