कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसने पूरे पश्चिम बंगाल को हिला कर रख दिया है। खबर यह है कि पिछले 48 घंटे में अज्ञात कारणों से 17 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस वारदात के बाद से पूरे शहर थर्रा गया और अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। सभी बच्चों की उम्र एक साल या फिर उससे कम बताई जा रही है। 17 में से पांच बच्चों की मौत तो मंगलवार को ही हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 12 बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इन सभी की मौत हो गई है। उधर बच्चों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की और फूलबाग इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की मौत के मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जिन बच्चों की मौत हुई है वो गंभीर हालत में अस्पताल में लाए गए थे और इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई है। दूसरी ओर बच्चों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही बरती है जिसके कारण बच्चों की मौत हुई है। बच्चों के परिवारजनों ने गुस्से में अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और तोड़ फोड़ की कोशिश भी की। उन पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को आना पड़ा। उल्लेखनीय है कि ये वही अस्पताल जहां कुछ वर्ष पहले भी बच्चों के मरने की घटना हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन पर पहले भी बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें