पाकिस्तान के कराची में एमक्यूएम और इससे अलग हुए गुट के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में पिछले दो दिन के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और राहत दल के अधिकारियों का कहना है कि मालिर खोकरापार क्षेत्र और लांधी में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी में शुक्रवार से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्लिफटाउन इलाके में माई कोलाची क्रॉसिंग और उर्दू नगर में शनिवार सुबह दो लोग मारे गए। सिंध प्रांत के गृह मंत्री मंजूर वासन ने बताया है कि स्थिति पर नियंत्रण पाने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए सरकार पर्याप्त कदम उठा रही है।
बाद में मीडिया से बातचीत में वासन ने बताया कि शुक्रवार को हिंसा की घटना 'पुरानी रंजिश को लेकर' हुई थी और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई करने को कहा है। बताया जा रहा है कि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और इससे अलग हुई मोहाजीर कौमी मूवमेंट हकीकी (एमक्यूएम-एच) के सशस्त्र कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के कारण हिंसा की यह घटना हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें