लगता है कि महंगाई का असर आम आदमी पर नहीं बल्कि सिर्फ मंत्रियों और नेताओं पर ही हो रहा है एक ओर जहां आम जनता महंगाई से त्रस्त नजर आ रही है वहीं नेता अपने ऐशोआराम को और बढ़ाने में लगे हुए हैं उन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की जनता को किन चीजों से परेशान हैं।
जिस राज्य के मंत्री और नेताओं की तनख्वाह 300 फीसदी बढ़ रही है वो और कोई नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली है और गृहमंत्रालय इसपर अपनी मोहर भी लगा चुका है। कल दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गृहमंत्री पी चिंदबरम से मिली जिसमें उन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों की तनख्वाह 300 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश की थी जिसकी सैद्धांतिक रुप से मंजूरी गृहमंत्रालय ने दे दी है।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से तकरीबन आधे घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा की। दिल्ली कैबिनेट ने फरवरी में महंगाई का हवाला देकर 300 सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फिलहाल दिल्ली के एक विधायक को प्रति महीने 32 हजार रुपए मिल रहे है इस प्रस्ताव के बाद विधायक को वेतन भत्ते मिलाकर एक लाख रुपए तक मिलेगें। वहीं मंत्रियों का वेतन भी 43 हजार रुपए से बढ़कर 1.20 हजार रुपए हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें