मंत्रियों की तनख्वाह में 300 फीसदी बढ़ोत्तरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जुलाई 2011

मंत्रियों की तनख्वाह में 300 फीसदी बढ़ोत्तरी.


  लगता है कि महंगाई का असर आम आदमी पर नहीं बल्कि सिर्फ मंत्रियों और नेताओं पर ही हो रहा है एक ओर जहां आम जनता महंगाई से त्रस्त नजर आ रही है वहीं नेता अपने ऐशोआराम को और बढ़ाने में लगे हुए हैं उन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की जनता को किन चीजों से परेशान हैं।

 जिस राज्य के मंत्री और नेताओं की तनख्वाह 300 फीसदी बढ़ रही है वो और कोई नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली है और गृहमंत्रालय इसपर अपनी मोहर भी लगा चुका है। कल दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गृहमंत्री पी चिंदबरम से मिली जिसमें उन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों की तनख्वाह 300 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश की थी जिसकी सैद्धांतिक रुप से मंजूरी गृहमंत्रालय ने दे दी है।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से तकरीबन आधे घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा की। दिल्ली कैबिनेट ने फरवरी में महंगाई का हवाला देकर 300 सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फिलहाल दिल्ली के एक विधायक को प्रति महीने 32 हजार रुपए मिल रहे है इस प्रस्ताव के बाद विधायक को वेतन भत्ते मिलाकर एक लाख रुपए तक मिलेगें। वहीं मंत्रियों का वेतन भी 43 हजार रुपए से बढ़कर 1.20 हजार रुपए हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: