32 हजार रुपए में घर का सपना होगा सच. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जुलाई 2011

32 हजार रुपए में घर का सपना होगा सच.


दुनिया की सबसे सस्ती कार ‘लखटकिया’ नैनो को पेश करने के बाद अब टाटा कंपनी मात्र 32 हजार रुपए में घर का सपना सच करने की तैयारी में जुट गई है। दरअसल टाटा ग्रुप ने ग्रामीण बाजार को ध्यान में रखकर सस्ते आवास की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि ऐसे घर अगले साल के अंत तक पेश किए जा सकते हैं।

इस योजना के सिलसिले में टाटा स्टील के ग्लोबल रिसर्च प्रोगाम के हेड सुमितेश दास ने कहा कि फिलहाल आवास परियोजना देशभर के 30 स्थानों पर प्रायोगिक स्तर पर है। और कंपनी अभी कॉयर बोर्ड, जूट बोर्ड जैसी विभिन्न एजेंसियों और राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है।  इस खास तरह के घरों का निर्माण पहले से तैयार सामान के आधार (प्री-फैब्रिकेटेड फारमेट) पर किया जाएगा जिसके तहत कंपनी छत, दरवाजा, खिड़की जैसे सामान से युक्त किट उपलब्ध कराएगी। इसके आधार पर माकान को खड़ा किया जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि कि ऐसे घर 20 साल तक चल सकते हैं।

सुमितेश दास ने कहा कि अगर आपके पास जमीन है तो इस आवास को सात दिन में बना सकते हैं। ‘20 वर्ग मीटर मॉडल’ पर आधारित सीधा छत (फ्लैट रूफ) वाले घर की लागत करीब 500 यूरो (करीब 32,000 रुपए) होगी। वहीं अगर 30 वर्ग मीटर मॉडल पर ऐसे घर को बनाया जाए तो 700 यूरो का खर्च आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: