हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। डोमिनिका टेस्ट में भज्जी ने वेस्टइंडीज के कार्लटन बॉ को अपना 400वां शिकार बनाया।
भज्जी ने ये कारनामा अपने 96वें टेस्ट में किया। अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद वो भारत के तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 400 विकेट झटके हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडसर पार्क मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में गुरुवार को 204 रनों के कुल योग पर वेस्टइंडीज को ढेर कर दिया। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को इस कम स्कोर पर लपेटने में अहम भूमिका निभाई।
इसके बाद हरभजन सिंह ने कप्तान सैमी को आउट कर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। सैमी ने 23 गेंदों पर 20रनों की पारी खेली। सैमी के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 70वें ओवर में बाग भी पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से शर्मा ने पांच विकेट हासिल किए जबकि प्रवीण कुमार और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट पटेल के खाते में गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें