सीबीआई ने बालकृष्ण से पूछताछ की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

सीबीआई ने बालकृष्ण से पूछताछ की.

योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बालकृष्ण से पूछताछ की है। सीबीआई ने बालकृष्ण से पासपोर्ट बनवाने के लिए गलत जानकारी देने के बाबत सवाल पूछे। यह बात सामने आ चुकी है कि बालकृष्ण के पास दो जन्म प्रमाण पत्र हैं, जिनमें कई जानकारियां एक-दूसरे से मेल नहीं खाती हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम गुरुवार को हरिद्वार पहुंची और उसने बालकृष्ण से पूछताछ की। जांच टीम हरिद्वार नगर पालिका परिषद भी गई और जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार के दफ्तर से जानकारी हासिल की।

हरिद्वार के लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के मुताबिक पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि बालकृष्ण के पास एक ही जन्म प्रमाण पत्र है जिसे 7 फरवरी, 2007 को रेन्यू किया गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रीयता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि हरिद्वार नगर पालिका की तरफ से जारी उनके दोनों जन्म प्रमाण पत्रों में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। एक सर्टिफिकेट में जहां बालकृष्ण के माता-पिता की राष्ट्रीयता भारतीय बताई गई है, वहीं दूसरे में नेपाल। हरिद्वार नगर पालिका के अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। हरिद्वार के एसएसपी ने सीबीआई टीम को मामले से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: