अमिताभ बच्चन, सोनी टीवी को नोटिस. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 जुलाई 2011

अमिताभ बच्चन, सोनी टीवी को नोटिस.


बम्बई हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन, सोनी टीवी और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोमो में सुभाष चंद्र बोस का अपमान किया गया है. याचिकाकर्ता मुम्बई के कारोबारी मुकेश शर्मा ने दावा किया है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए छह प्रोमो की एक श्रृंखला प्रसारित की गई है. इसमें स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के नारे 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' को 'अपमानित और बदनाम' किया गया है.

याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह एवं न्यायाधीश जी.एस. गोडबोले ने बच्चन, सोनी टीवी और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया और उनसे 28 जुलाई तक अपने जवाब दाखिल करने के लिए कहा.
इसके अलावा न्यायालय ने इस मामले में शर्मा को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद को भी प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया. शर्मा ने आईएएनएस से कहा, "इस कार्यक्रम को लेकर पिछले एक महीने में छह प्रोमो प्रसारित हुए हैं और इनमें से पांच में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक नारे के साथ छेड़छाड़ की गई है." उन्होंने कहा कि आश्चर्य है बच्चन जैसे अभिनेता ने प्रोमो पर आपत्ति नहीं की अथवा इसमें शामिल होने से इंकार नहीं किया.

कोई टिप्पणी नहीं: