केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, बस इधर का उधर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जुलाई 2011

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, बस इधर का उधर.

मंत्रिमंडल में आखिरकार फेरबदल हो ही गया। फेरबदल के नाम पर जो मंत्री जनता के सामने आये से एक बार फिर से मनमोहन सिंह और सोनिया की जोड़ी जनता में विश्वास बनाने की बजाय राजनैतिक विश्वास पर जोड़ दिया नतीजा नए मंत्री के नाम पर खानापूर्ती कर दी गई.

कैबिनेट में कांग्रेस के वी किशोर चंद्र देव और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी नए चेहरे हैं। स्वतंत्र प्रभार वाले इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। कांग्रेस की प्रवक्ता जयंती नटराजन और पवन सिंह घाटोवर को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री बनाया गया है। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, कांग्रेस के चरण दास महंत, जीतेंद्र सिंह, मिलिंद देवड़ा और राजीव शुक्ला को कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया है।

पांच मंत्रियों एम.एस. गिल, बीके हांडिक, कांति लाल भूरिया, ए. साई प्रताप और अरुण यादव की छुट्टी हो गई है। वहीं, दयानिधि मारन और मुरली देवड़ा के इस्तीफे को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

जयराम रमेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा रही है, जबकि विलास राव देशमुख को विज्ञान, प्रौद्योगिकी व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में भेजा गया है। कानून मंत्रालय और कंपनी मामलों के मंत्रालय में अदला-बदली हुई है। अब वीरप्पा मोइली कंपनी मामलों के कैबिनेट मंत्री होंगे, जबकि सलामन खुर्शीद कानून मंत्रालय संभालेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: