पंजाब के मानसा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया है.
मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री के खिलाफ एक अभियान के तहत मानसा जिले के बुढलाढा में स्वास्थ्य विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारा. यहां से करीब चार हजार क्विंटल से भी ज्यादा नकली नमक जब्त किया गया है.
नकली नमक की इस फैक्ट्री के बारे में प्रशासन को करीब एक महीने पहले जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की.
छापे के दौरान यहां से कई बड़ी कंपनियों के पैकेट बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बड़ी कंपनियों के पैकेट के अंदर नकली और घटिया नमक भरे हुए थे.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुढलाढा इलाके में गोदाम में नकली नमक तैयार किया जा रहा था. यहां से ये नमक बड़ी कंपनियों के पैकेट में भरकर पूरे राज्य में सप्लाई किया जाता था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नमक में पुराना गला हुआ नमक, मुल्तानी मिट्टी और कुछ पाउडर मिलाया जाता था. मिलावटी नमक आयोडीन रहित है. इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है और गोदाम मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज करा दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें