मुंबई क्रिकेट संघ में क्रिकेट हारा राजनीति जीती. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जुलाई 2011

मुंबई क्रिकेट संघ में क्रिकेट हारा राजनीति जीती.


मुंबई क्रिकेट संघ के चुनाव ने एक बार फिर साबित किया खेल में राजनैतिक घुसपैठिये ने किस तरह से भारत के विभिन्न खेल संघ पर कब्जा जमा कर अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूरी करते हैं. संघ के चुनाव में कर्नल की हार जहाँ क्रिकेट की हार हैं वहीँ विलास राव के रूप में क्रिकेट का महामूर्ख खेल के बारे में निर्णय लेगा. शरद पवार और मनोहर जोशी से होते हुए विलास राव तक का मुंबई क्रिकेट संघ का परिणाम बताता है कि क्रिकेट भारत में खेल कम राजनैतिक और व्यापारिक सवारी है जिस पर राजनीति के सभी धुरंधर सवारी करना चाहते हैं. 

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख ने मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देशमुख ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को 45 मतों के अंतर से हराया। देशमुख को 181 मत मिले जबकि वेंगसरकर को 136 मतों से संतोष करना पड़ा। 

देशमुख प्रदेश के तीसरे ऐसे पूर्व  मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने एमसीए के अध्यक्ष पद का चुना जीता है। इससे पहले, मनोहर जोशी (1992-2001) और शरद पवार (2001-2011) भी एमसीए के अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। गौरतलब है कि देशमुख को पवार खेमे का समर्थन मिला हुआ था। स्थायी निवास के बदल जाने की वजह से पवार इस बार पहले ही अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो चुके थे।पवार ग्रुप के रत्नाकर शेट्टी को एमसीए का उपाध्यक्ष और रवि सावंत को कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि डी.वाई.पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी के प्रमुख विजय पाटील संघ के दूसरे उपाध्यक्ष बने। पाटील निर्दलीय उम्मीदवार थे। पवार समर्थित दो अन्य उम्मीदवार डॉ.पी.वी.शेट्टी और नितिन दलाल एमसीए के नए संयुक्त सचिव चुने गए। 

2 टिप्‍पणियां:

D.N.Mishra ने कहा…

Criket me kira lag gaya.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

हर खेल को खोखला कर रहे हैं राजनीतिबाज..