केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को पंजाब में एक पुलिस उपाधीक्षक को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। सेक्टर 15 में रहने वाली महिला अधिकारी राका गिरि पंजाब के मोहाली शहर में नियुक्त थी। एक व्यक्ति से कथित तौर पर एक लाख रुपये लेते समय सीबीआई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
सीबीआई ने राका की गिरफ्तारी के बाद उसके घर पर छापा मारा। सेक्टर 15 स्थित उसके घर पर छापे के दौरान एक करोड़ दस लाख रूपये नकद और 75 लाख रुपये की एफडी बरामद हुई। छापे में सीबीआई को उसके घर से काफी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद हुई है।
1 टिप्पणी:
वेरी गुड. महिलाओं को भी बराबरी का हक़ है.
एक टिप्पणी भेजें