बिहार में सेना की तीसरी ओटीए का शुभारंभ. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जुलाई 2011

बिहार में सेना की तीसरी ओटीए का शुभारंभ.

सेना के कैडेटों को प्रशिक्षण देने के लिए गया जिले में देश की तीसरी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए) का आज से विधिवत शुभारंभ हो गया। लेफ्टिनेंट जनरल के. सुरेन्द्र नाथ और लेफ्टिनेंट जनरल विजय शर्मा ने ओटीए सेंटर का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नये ओटीए के आरंभ होने से गया के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सेंटर में आफिसर ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को तरह-तरह के हथियार, ड्रिल, शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण के अलावा तैराकी, घुड़सवारी और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम तरह के प्रशिक्षण दिये जायेगे।

नाथ ने कहा कि पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम एक वर्ष का होगा और आगे के प्रशिक्षण के लिए कैडेटों को अपने चुनींदा ट्रेड के साथ देश के दूसरे ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जायेगा ताकि वे कमीशंड ऑफिसर बनने के लिए चार साल का अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा कर सके। फिलहाल इस प्रशिक्षण केन्द्र में 135 कैडेटों को ट्रेनिंग दी जायेगी जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 750 तक करने की योजना है। नाथ ने बताया कि आने वाले समय में विदेशों से आये कैडेटों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और जिलाधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के देहरादून और तमिलनाडु के चेन्नई के बाद बिहार के गया जिले में स्थापित होने वाला ओटीए सेंटर देश में अपनी तरह का तीसरा सेंटर है।

कोई टिप्पणी नहीं: