भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नौ नक्सलियों ने बिहार के रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के समक्ष शनिवार को हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। महाराज ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में राजेंद्र खरवार, संदेश महतो, छोटे लाल चेरो, राजेश्वर उर्फ नकुल, मेघनाथ पासवान, श्रीनिवास सिंह, निर्मल उर्फ अवधेष, प्रमेाद कुमार व रामजी उरांव शामिल हैं।
नक्सलियों ने एक एके-56, तीन स्वचालित राईफलें (एसएलआर), तीन पुलिस राईफलों सहित चार अन्य राईफलें व बड़ी मात्रा में गोली-बारूद भी पुलिस को सुपुर्द किया। महाराज ने बताया कि ये सभी कट्टर नक्सली हैं। पुलिस काफिले पर हमला, पुलिस के वाहन उड़ाने सहित कई मामलों में कई वषरें से इनकी तलाश थी। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का सरकारी नियम के अनुसार पुनर्वास करने व उन्हें सरकारी सहायता देने की बात कह रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें