तिहाड़ जेल में कॉमनवेल्थ गेम्स और 2 जी घोटालों के आरोपियों की मेहमाननवाजी की खबरों पर जहां इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं वहीं जेल सुपरिंटेंडेंट एस.सी. भारद्वाज को ' काला पानी ' मिल गया है। उनका तबादला पोर्ट ब्लेयर कर दिया गया है।
जज बृजेश कुमार गर्ग ने तिहाड़ जेल का औचक निरीक्षण किया और यह देख कर दंग रह गए कि वहां कॉमनवेल्थ गेम्स और 2 जी घोटालों में अंदर आए कैदी मेहमानों की तरह रह रहे हैं। सुरेश कलमाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट एस.सी. भारद्वाज के चैंबर में उनके साथ चाय-नाश्ता लेते दिखे।
इन खबरों के आने के कुछ घंटों के अंदर भारद्वाज का तबादला पोर्टब्लेयर कर दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि उनके तबादले का इस खबर से कोई लेना-देना नहीं है। डीआईजी (जेल) आर.एन. शर्मा ने बताया "उनके तबादले का आदेश एक महीना पहले ही आ चुका था। उन्हें शुक्रवार को जाना था। ' उन्होंने बताया कि विजिलेंस प्रभारी दिनेश गांधी इस मामले की जांच करेंगे और 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट दे देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें