कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पूर्वांचल में युवक कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को बलिया और वाराणसी में रहेंगे। वह गुरुवार को गोरखपुर और मऊ के दौरे पर हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के समन्वयक विजय शंकर तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को बलिया से दोपहर दो बजे के आसपास हेलिकॉप्टर से गढ़वा घाट आश्रम पहुंचेंगे, जहां 'पोटेंशियल कैंडिडेट मीट' कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी जोन के लगभग चार हजार युवक व युवतियों से सीधा संवाद करेंगे।
तिवारी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवाओं को पास भी जारी किए गए हैं। आयोजन स्थल पर आने वाले युवाओं का पहचान-पत्र और आयु प्रमाण-पत्र जांचने के बाद ही उन्हें पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस में युवा इकाई के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश को चार जोन पूर्व , पश्चिम, मध्य और बुंदेलखंड में बांटा है। पूर्व उत्तर प्रदेश के 26 लोकसभा क्षेत्रों में 18 जुलाई से 14 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद बूथ स्तर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जो लोकसभा स्तर तक जाएगी।
कांग्रेस सांसद राहुल के प्रस्तावित दौरे के लिए सुरक्षा की कमान 28 सदस्यीय एसपीजी टीम ने संभाल रखी है, जो बुधवार को ही वाराणसी आ गयी थी।
तिवारी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवाओं को पास भी जारी किए गए हैं। आयोजन स्थल पर आने वाले युवाओं का पहचान-पत्र और आयु प्रमाण-पत्र जांचने के बाद ही उन्हें पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस में युवा इकाई के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश को चार जोन पूर्व , पश्चिम, मध्य और बुंदेलखंड में बांटा है। पूर्व उत्तर प्रदेश के 26 लोकसभा क्षेत्रों में 18 जुलाई से 14 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद बूथ स्तर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जो लोकसभा स्तर तक जाएगी।
कांग्रेस सांसद राहुल के प्रस्तावित दौरे के लिए सुरक्षा की कमान 28 सदस्यीय एसपीजी टीम ने संभाल रखी है, जो बुधवार को ही वाराणसी आ गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें