बारातियों से भरा बस ट्रेन से टकराई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 जुलाई 2011

बारातियों से भरा बस ट्रेन से टकराई.


उत्‍तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले में देर रात हुए ट्रेन हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा करीब एक बजकर 47 मिनट पर फर्रुखाबाद और कासगंज के बीच एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ जब मथुरा-छपरा एक्‍सप्रेस से पटरी पार कर रही बारातियों से भरी बस टकरा गई।

ट्रेन में करीब 100 बाराती सवार थे, जो एटा से कांशीरामनगर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बस ट्रेन के साथ घसीटती हुई 500 मीटर तक चली गई, जिससे बस में सवार लोगों के चीथड़े उड़ गए। स्‍थानीय मजिस्‍ट्रेट उदय राज ने बताया कि हादसे में 70 लोगों के मरने की सूचना है। करीब 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस हादसे पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायल लोगों को 10-10 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। पीएम के पास फिलहाल रेल मंत्रालय का भी प्रभार है। रेल राज्‍य मंत्री के एच मुनियप्‍पा मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह हादसा बस चालक की गलती से हुआ है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया है और 15108 छपरा एक्‍सप्रेस को रवाना कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: