अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने बैठक के बाद साझा बयान जारी कर कहा कि सहयोग और बढ़ाया जाएगा.
साझा बयान में श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देश आपसी रिश्तों को और विस्तार देंगे,आपसी सहयोग बढ़ाएंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम साथ हैं. बैठक में सुरक्षा सहयोग पर भी बात हुई.
अमेरिका ने भारत को असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर भी अमल का भरोसा दिलाया है.
बैठक में दोनों देशों ने आपसी व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी बातचीत शुरू करने का फैसला किया.
श्री कृष्णा ने कहा कि इलाके में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के आतंकी पनाहगाह को खत्म किया जाना जरूरी है.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पिछले हफ्ते मुम्बई में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर सबसे ज्यादा जोर रहा. हिलेरी क्लिंटन साफ कहा कि आंतक के खिलाफ लड़ाई में भारत को हमारा पूरा सहयोग है. हिलेरी ने ये भी कहा कि हम कहीं भी आतंकियों की शरणस्थलियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ये पाकिस्तान के हित में कि वो आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें