बिहार के किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की गोलीबारी में एक सहायक निरीक्षक (एसआई) की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बिहार-नेपाल सीमा पर किशनगंज जिले में गलगलिया थाना क्षेत्र के लंगराडुब्बा स्थित बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर एसएसबी के एक जवान ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक एसआई की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात खाने के समय किसी बात को लेकर दोनो में बहस हो गई. इसी दौरान मेस इंचार्ज हरि सिंह ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एसआई एल खेलन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि हवलदार बीरबल घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि बीरबल को इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक मणिपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें