बिहार के दरभंगा से भाजपा के सांसद और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कीर्ति आजाद को दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग पर मब्बी के निकट पुलिस ने बुधवार को एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि नगर थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले को लेकर आजाद के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। उन्होंने बताया कि इसी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर आजाद को गिरफ्तार किया गया है।
वैभव ने बताया कि गिरफ्तार सांसद को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कराने के लिए ले जाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले में बदतर बिजली की समस्या को लेकर आजाद और उनके समर्थकों ने स्थानीय मिथिला क्षेत्रीय विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक के कार्यालय में धरना और प्रदर्शन किया था। बाद में तत्कालीन उप महाप्रबंधक मदन प्रसाद ने सांसद और उनके एक सौ से अधिक समर्थकों के खिलाफ कार्यालय में तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सांसद की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि नगर थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले को लेकर आजाद के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। उन्होंने बताया कि इसी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर आजाद को गिरफ्तार किया गया है।
वैभव ने बताया कि गिरफ्तार सांसद को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कराने के लिए ले जाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले में बदतर बिजली की समस्या को लेकर आजाद और उनके समर्थकों ने स्थानीय मिथिला क्षेत्रीय विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक के कार्यालय में धरना और प्रदर्शन किया था। बाद में तत्कालीन उप महाप्रबंधक मदन प्रसाद ने सांसद और उनके एक सौ से अधिक समर्थकों के खिलाफ कार्यालय में तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सांसद की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें