गुरुवार का दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक और अहम पड़ाव बनने जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट गुरुवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शुरू हो रहा है. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 2000वाँ टेस्ट होगा. साथ ही यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 100वाँ टेस्ट भी है.
टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर जाने की होड़ के बीच ये टेस्ट मैच भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए भी ख़ास साबित हो सकता है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाह इस पर है.
सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 और एक दिवसीय मैचों में 48 शतक लगाए हैं, यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 99 शतक हैं. हालाँकि 100वें शतक की उम्मीदों के बीच सचिन ने स्पष्ट किया है कि वे रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ष 1996 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले राहुल द्रविड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनसे भी भारतीय टीम को काफ़ी उम्मीदें हैं. साथ ही हैं वीवीएस लक्ष्मण भी, जिन्होंने कई मौक़े पर टीम को संकट से उबारा है और बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है. ये भी माना जा रहा है कि लॉर्ड्स के मैदान पर इन तीन भारतीय सितारों का ये आख़िरी टेस्ट हो सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें