कश्मीर में लॉबिंग में पैसे लगाने का मामला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जुलाई 2011

कश्मीर में लॉबिंग में पैसे लगाने का मामला.

अमरीका में अधिकारियों ने पाकिस्तान के दो कथित एजेंटों के ख़िलाफ़ कश्मीर मामले में लॉबिंग के लिए ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पैसे लगाने का मामला दर्ज किया है. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अमरीका में कश्मीरी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से लाखों डॉलर लगाए.

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई के प्रभारी सहायक निदेशक जेम्स मैकजंकिन ने एक लिखित बयान में कहा- जो विदेशी सरकारें ग़ैर पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से अमरीका को प्रभावित करने की कोशिश करती है, वे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डालती हैं.

अमरीका के न्याय मंत्रालय ने सैयद ग़ुलाम नबी फ़ई और ज़हीर अहमद के ख़िलाफ़ साज़िश रचने के आरोप लगाए हैं. दोषी पाए जाने पर दोनों को पाँच साल तक क़ैद की सज़ा हो सकती है. बासठ वर्षीय फ़ई अमरीकी नागरिक हैं और वर्जीनिया में रहते हैं. उन्हें मंगलवार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें गुरुवार को सुनवाई तक के लिए जेल भेज दिया. 63 वर्षीय ज़हीर अहमद भी अमरीकी नागरिक हैं. माना जा रहा है कि वे इस समय पाकिस्तान में हैं.

सैयद ग़ुलाम नबी फ़ई कश्मीरी अमरीकी परिषद के कार्यकारी निदेशक हैं. कश्मीरी अमरीकी परिषद को कश्मीर सेंटर भी कहा जाता है. अमरीकी अधिकारियों का मानना है कि ये केंद्र पाकिस्तानी सरकार के तत्वों की ओर से संचालित किए जाते हैं, जिनमें पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई भी शामिल है. फ़ई पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए पैसे दिए, अख़बारों में लेख लिखे, संसदीय दौरे का आयोजन किया और साथ ही व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिले भी. कोर्ट में दाख़िल दस्तावेज़ के मुताबिक़ फ़ई को पाकिस्तान सरकार की ओर से हर साल पाँच लाख से लेकर सात लाख डॉलर तक दिए गए. लेकिन अमरीका स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने बयान जारी करके कहा है कि सरकार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं: