झारखण्ड के तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट की दोनों यूनिटें ठप हो गई हैं। दोनों यूनिट की 210-210 मेगावाट क्षमता की है। एक यूनिट पहले से ही बंद है। बिहार के बिहारशरीफ के पास टीटीपीएस के चार टावर गिर गए हैं। इस वजह से पहली यूनिट कई दिनों से बंद हैं। टीटीपीएस के अधिकारियों के अनुसार टावर के मरम्मत में बिहार सरकार सहयोग नहीं कर रही।
टीटीपीएस की एक लाइन से बिहार को भी विद्युत आपूर्ति की जाती है। सोमवार को एस हैंडलिंग प्लांट की छत गिर जाने से दूसरी यूनिट भी पूरी तरह से ठप हो गई। इससे कुछ घंटे के लिए राज्य में विद्युत संकट की स्थिति उत्पन्न हो गया। प्लांट गिरने से 20 मोटर, 20 पंप और 80 लाख की ग्रेन मशीन ध्वस्त हो गई जिससे लगभग 1.25 करोड़ की क्षति हुई है। इधर, जेएसइबी ने राज्य में विद्युत संकट को देखते हुए सेंट्रल से 100 और सिकिदिरी से 100 मेगावाट बिजली ली है। राज्य में 1400 मेगावाट बिजली की जरूरत है, पर सिर्फ 800 मेगावाट बिजली ही मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें