अमरीकी सेना के शीर्ष अधिकारी माइक मुलन ने कहा है कि शहजाद के हत्यारों को पाकिस्तान सरकार की स्वीकृति प्राप्त थी। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को प्रताड़ित कर पाकिस्तान की सरकार आगे नहीं बढ़ सकती। हालांकि पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी का यह बयान 'बेहद गैरजिम्मेदाराना' है। स्थानीय मीडिया में पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता के हवाले से प्रकाशित बयान के मुताबिक, 'अमेरिकी अधिकारी का यह बयान पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है। इससे पत्रकार की हत्या की जांच पर असर पड़ सकता है।'
29 मई को पत्रकार सलीम शहजाद लापता हो गए थे और दो दिनों बाद उनकी लाश मिली थी। शहजाद ने पाकिस्तानी सेना से अल कायदा के रिश्ते पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। सलीम की लाश पर प्रताड़ना के निशान थे और मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस हत्या के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें