गठबंधन जारी रहेगा और यह मजबूत होगा।" केंद्रीय कपड़ा मंत्री के पद से दयानिधि मारन के इस्तीफा देने के दो दिन बाद मुखर्जी ने करुणानिधि के आवास पर उनसे मुलाकात की। बैठक में मारन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा, "जब भी मैं चेन्नई आता हूं, यहां के नेताओं से मिलकर वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करता हूं।" मुखर्जी ने हालांकि मंत्रिमंडल में प्रस्तावित फेर-बदल के बारे में और करुणानिधि से हुई बातचीत को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देने से इंकार कर दिया।
डीएमके के 18 सांसद हैं और केंद्र में सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का वह प्रमुख सहयोगी दल है। लेकिन मारन डीएमके के दूसरे नेता हैं जिन्हें 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इसी मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं। डीएमके के नेताओं ने ‘आईएएनएस’ से कहा कि कांग्रेस मंत्री पद छोड़नेवाले नेताओं की जगह अन्य नेताओं को मंत्री बनाने के बारे में पार्टी से नाम सुझाने के लिए कहेगी। पार्टी के एक नेता ने ‘आईएएनएस’ से कहा, "केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नेताओं की जगह किसी और को मंत्री नहीं बनाया जाता है तो पार्टी संप्रग सरकार को समर्थन देने के लिए बाध्य नहीं है।" इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी और तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख के. वी. थंगकाबालू भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें