सब इंस्पेक्टर ने सब इंस्पेक्टर की हत्या की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

सब इंस्पेक्टर ने सब इंस्पेक्टर की हत्या की.

दिल्ली के एक थाने में एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर दूसरे सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी. घटना दिल्ली के पश्चिमी जिले के निहाल विहार थाने की है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को मौके पर ही दबोच लिया गया. उसका नाम अमरजीत सिंह (25) है. उससे पूछताछ कर पुलिस वारदात की वजह जानने का प्रयास कर रही है.
शुरूआती जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. घटना बृहस्पतिवार शाम करीब सवा पांच बजे की है

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से झांसी यूपी के रहने वाले सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद यादव (41) दिल्ली पुलिस में 1996 बैच के हैं. वह अप्रैल माह से पश्चिमी जिले में तैनात थे. कैलाश चंद अपने रूम में एक अन्य पुलिसक र्मी के साथ बैठे हुए थे. तभी इस थाने में क्यूआरटी गाड़ी पर तैनात चल रहा प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह उनके कक्ष में पहुंच गया. वह किसी बात को लेकर बेहद गुस्से में था. उसने कमरे में बैठे कैलाश चंद को दो गोली मार दी. एक गोली पेट दूसरी छाती में लगी. मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी भंवर सिंह ने अमरजीत सिंह को काबू में कर लिया

थाने के अंदर अचानक से हुई फायरिंग से सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी अचेत कैलाश चंद को नजदीक के बालाजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कौशाम्बी गाजियाबाद के रहने वाले कैलाश चंद इन दिनों अपने परिवार के साथ दिलशाद गार्डन इलाके में रह रहे थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटा बेटी है. इन्हें वर्ष 2008-09 में राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका था. बताया गया है कि काफी समय कैलाश चंद स्पेशल सेल में तैनात रहे. वर्ष 05 में गुडगांव में हुई मुठमेठ में इन्होंने दो गैंगस्टेर मार गिराये थे. कुछ माह पहले ही कैलाश चंद स्पेशल सेल से स्थानांतरित होकर पश्चिमी जिला भेजे गए थे. वर्ष 05 में सरोजनी नगर मार्किट में हुए बम ब्लॉस्ट की जांच से भी वह जुडे़ हुए थे. इस घटना की बाबत जिला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी. रंगनाथन ने बताया आरोपी अमरजीत सिंह 18 अप्रैल से निहाल विहार थाने में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर था

अमरजीत सिंह पेट्रोलिंग से थाने पहुंच कर सीधे कैलाश चंद के रूम में गया और उसे सर्विस पिस्टल से दो गोली मार दी. अमरजीत सिंह से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि उसने यह कदम क्यों उठाया. हालांकि सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था.

कोई टिप्पणी नहीं: